- 03/10/2022
‘कालीन भइया’ वोट के लिए लोगों को करेंगे जागरूक, चुनाव आयोग ने पंकज त्रिपाठी को बनाया नेशनल आइकॉन


बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को निर्वाचन आयोग ने अपना नेशनल आइकॉन बनाने का फैसला किया है. मुख्य निर्वाचन आयोग आयोग के अध्यक्ष राजीव कुमार ने इसका ऐलान किया है.
दरअसल निर्वाचन आयोग शत प्रतिशत वोटिंग का प्रचार करने के लिए प्रसिद्ध व्यक्तियों को अपना ब्रांड एंबेसडर या नेशनल आईकॉन बनाता रहता है. इसी क्रम में चुनाव आयोग एक्टर पंकज त्रिपाठी को इस बार अपना नेशनल आईकॉन बनाया है.
बता दें कि 2014 में क्रिकेट चेतेश्वर पुजारा को चुनाव आयोग ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था. हालांकि तब तक उन्होंने एक बार भी वोटिंग नहीं किया था.
गौरतलब है कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसका नोटिफिकेशन आयोग ने जारी कर दिया है. विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग और 6 नवंबर को काउंटिंग होगी.