• 03/10/2022

घर में चार्जिंग के दौरान फटी ई-स्कूटर की बैटरी, मासूम की हुई दर्दनाक

घर में चार्जिंग के दौरान फटी ई-स्कूटर की बैटरी, मासूम की हुई दर्दनाक

Follow us on Google News

महाराष्ट्र से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने का मामला सामने आया है. घर में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी फटने से एक 7 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

दरअसल, पूरी घटना पालघर जिले के वसई इलाके की है. यहां घर में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग में लगी थी. इस दौरान स्कूटी की बैटरी फटने से 7 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक घटना 23 सितंबर की है. पुलिस ने बताया कि जब बच्चे अपने कमरे में मां के साथ सो रहा था, तभी पास में लगी ई-स्कूटर की बैटरी में अचानक विस्फोट हो गया. जिसकी चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया था.