- 16/04/2024
मस्क का एक्स यूजर्स को जोर का झटका, अब लाइक, पोस्ट और रिप्लाई के भी चुकाने होंगे पैसे


ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क यूजर्स को एक के बाद एक झटका दे रहे हैं। ट्विटर का नाम बदलकर एक्स करने के बाद एलन मस्क ने ब्लू टिक को पेड सर्विस कर दिया। अब एलन मस्क ने ग्राहकों को जोर का झटका दिया है। एक्स यूजर्स को अब पोस्ट करने का भी पैसा चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा अन्य चीजों के लिए भी पैसे देने पड़ेंगे।
एलन मस्क ने कहा है कि एक्स पर आने वाले नए यूजर्स को पोस्ट करने के लिए पैसे देने होंगे और यह एक मामूली राशि होगी। हालांकि मस्क ने यह नहीं बताया है कि इसके लिए कितने पैसे चुकाने होंगे।
एलन मस्क का कहना है कि एक्स को पेड सर्विस करने के बाद बॉट और फेक अकाउंट्स से की जाने वाली पोस्टों में कमी आएगी। इससे पहले बड़ी संख्या में फेक अकाउंट बनाकर कई तरह की फर्जी पोस्ट की जा रही थी। मस्क ने कहा कि बॉट को रोकने का यही एकमात्र तरीका है।
ये सभी होंगे पेड के दायरे में
नई पॉलिसी के मुताबिक एक्स पर न सिर्फ पोस्ट करने बल्कि किसी के पोस्ट को लाइक करने, किसी पोस्ट को बुकमार्क और किसी पोस्ट पर रिप्लाई करने के लिए भी पैसे देने होंगे। फ्री सर्विस के तहत आप किसी के भी अकाउंट को मात्र फॉलो बस कर सकते हैं।