- 19/10/2022
बड़ी खबर: भारत में ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट की दस्तक, इन राज्यों में मिले संक्रमित मरीज, अलर्ट जारी
देश में एक बार फिर कोरोना की नई लहर दस्तक दे सकती है. भारत में ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट की एंट्री हो गई है. ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट की देश के अलग-अलग राज्यों में मौजूदगी है. देश में ओमिक्रॉन के 5-6 नए सब-वैरिएंट मिलने की पुष्टि हुई है. जिससे लोगों और सरकार की चिंता बढ़ गई है.
चीन में फिर से कोविड-19 के मामलों में तेजी का कारण इन्हीं दोनों वैरिएंट को ही बताया जा रहा है. जिससे चीन में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है. इन्हीं नए सब-वैरिएंट के नए मामले गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक राज्यों से आए हैं. जहां इन वैरिएंट की एंट्री हो चुकी है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अब तक इन नए वेरियंट्स से किसी के गंभीर रूप से बीमार होने की रिपोर्ट नहीं है, लेकिन अलर्ट रहने की ज़रूरत है. शुरुआत में कई बार वायरस का व्यवहार पता नहीं चलता, इसलिए सावधानी बरतनी ज़रूरी है. वहीं नए सब-वैरिएंट को लेकर कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलग-अलग विभागों के साथ बैठक भी की है.
बता दें कि यह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BA.5.1.7 है. यह वायरस काफी तेजी से फैलता है. भारत में बीते रोज BF.7 सब-वैरिएंट के पहले मामले का पता लगा था. गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने इसका पता लगाया है. ओमिक्रॉन के ये दोनों सब-वैरिएंट बीए.5.1.7 और बीएफ.7 अत्यधिक संक्रामक माना जा रहा है. ओमिक्रॉन का ये वैरिएंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है.
कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि यह वैरिएंट वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है. पहले के वैरिएंट की अपेक्षा इस वैरिएंट में जोखिम ज्यादा है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस वैरिएंट से कोरोना की नई लहर आऩे की संभावना बढ़ सकती है. कहीं पर भी प्रतिबंध नहीं है और मास्क भी नहीं लगाए जा रहे हैं. भीड़-भाड़ और आबादी के लिहाज से भारत में इसे फैलने में महज 3 से 4 सप्ताह का समय लग सकता है.
एक्सपर्ट्स ने मास्क लगाने की सलाह दी है. उनका कहना है कि मास्क लगाना छोड़ना नहीं चाहिए और अगर लक्षण नजर आते है तों तुरंत आइसोलेट हो जाना चाहिए. एक्सपर्ट का कहना है कि कोविड के नए वैरिएंट से घबराना नहीं है. हमें सावधान रहना है. भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. हाथों को समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह से धोते रहें. मास्क पहन कर ही घर के बाहर निकले.