• 17/03/2023

EX MLA जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, 33 करोड़ संपत्ति के हैं मालिक

EX MLA जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, 33 करोड़ संपत्ति के हैं मालिक

Follow us on Google News

सबसे अमीर पूर्व विधायक को अवैध जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व विधायक के अलावा पुलिस ने 6 अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। गिरफ्तार किए गए पूर्व विधायक का नाम नरेन सोनोवाल है। सोनोवाल असम के नाहरकटिया निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।

डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी जिसके आधार पर गुरुवार देर रात बोइरागिमोथ इलाके में स्थित एक घर में छापा मारा गया और कुल सात लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाब रहे। ये सभी अवैध जुआ गतिविधियों में शामिल पाए गए। पूर्व विधायक सहित सभी आरोपियों को असम गेम एंड बेटिंग एक्ट, 1970 की धारा 16 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने आगे कहा कि मौके से जुआ खेलने में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्रियों के साथ ही 96,500 रुपये नगद बरामद किया गया है। इसके अलावा एक कार और 2 मोटर साइकिलें भी जब्त की गई है।

सबसे अमीर विधायक

नरेन सोनोवाल साल 2016 में भाजपा की सहयोगी पार्टी असम गढ़ परिषद (AGP) की टिकट पर नाहरकटिया निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के अनुसार सोनोवाल 2021 असम विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर थे। उनकी घोषित संपत्ति 33 करोड़ रुपये थी।

इन्हें भी किया गिरफ्तार

डिब्रूगढ़ पुलिस ने सोनोवाल के साथ छह और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान मुकुल घोष, महरोज अहमद, दीपेंद्र दत्ता, ऋत्विक बरुआ, अब्दुल राशिद और दीपक रंजन के रुप में हुई।