• 17/03/2023

Rahul Gandhi Self Goal: ये फिर क्या बोल गए राहुल गांधी, जयराम रमेश ने टोका तो सुधारी गलती

Rahul Gandhi Self Goal: ये फिर क्या बोल गए राहुल गांधी, जयराम रमेश ने टोका तो सुधारी गलती

Follow us on Google News

लंदन से लौटन के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिर ऐसा कुछ बोल गए कि जयराम रमेश को बीच में उन्हें टोकना पड़ गया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

राहुल गांधी गुरुवार को जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि वे बीजेपी के आरोपों का जवाब देना चाहते हैं। लेकिन उन्हें नहीं लगता कि उन्हें संसद में बोलने दिया जाएगा। राहुल ने कहा कि ‘दुर्भाग्य’ से मैं एक सांसद हूं और  मुझे उम्मीद है कि मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा। इसलिए मैं सबसे पहले अपने बयान को सदन के पटल पर रखना चाहूंगा। इसके बाद मुझे इस पर आप जैसी भी चर्चा करना चाहेंगे वैसी चर्चा करके मुझे खुशी होगी।

.. इस पर आपका मजाक बन सकता है – जयराम

राहुल गांधी की इस गलती को बाजू में बैठे जयराम रमेश ने तुरंत नोटिस किया। जैसे ही राहुल ने अपना वाक्य पूरा किया वैसे ही जयराम रमेश ने उनके कान में कुछ कहा, जो कि वहां रखे माइक की वजह से कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जयराम रमेश ने राहुल से कहा कि आपने कहा है कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं इस पर वे आपका मजाक बना सकते हैं।

जयराम रमेश द्वारा टोके जाने के बाद राहुल गांधी सुधार कर फिर से अपनी बात कही। राहुल ने कहा कि मैं इसे स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दुर्भाग्य से मैं आपके सवालों का जवाब नहीं दे सकता और चूंकि आरोप संसद में चार मंत्रियों की ओर से लगाए गए हैं इसलिए ये मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है कि मुझे जवाब देने का मौका दिया जाए। इसलिए यदि भारत का लोकतंत्र काम कर रहा है तो मैं अपनी बात संसद में कह पाऊंगा।

क्लास 2 के बच्चों जैसा व्यवहार क्यों- बीजेपी का तंज

राहुल गांधी की इस चूक का वीडियो कुछ मिनटों बाद सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो पर बीजेपी नेताओं पर राहुल गांधी पर तंज कसा है। कानून मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी को दोष मत दो। गलती जयराम रमेश की है। आखिर राहुल गांधी के साथ क्लास 2 के बच्चों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?

Also Read: