- 30/10/2022
पेट्रोल टैंकर में आग लगने के बाद हुआ विस्फोट, हादसे में 4 की मौत, 18 लोग घायल


मिजोरम राजधानी आइजोल में शनिवार शाम एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक पेट्रोल टैंकर में आग लग गई. जिससे टैंकर में जोरदार धमाका हो गया. विस्फोट होने से 4 लोगों की मौत हो गई और 18 झुलस गए.
दरअसल, एक टैंकर 22000 लीटर पेट्रोल तेल लेकर चम्पई जा रहा था. चम्पई जा रहा तेल टैंकर राजधानी आइजोल से लगभग 18 किलोमीट की दूरी पर स्थित तुइरियाल इलाके में पहुंचा ही था कि हादसे का शिकार हो गया.
बताया जा रहा है कि आग लगने से पहले ट्रैंकर से पेट्रोल लीक हो रहा था. जिसे स्थानी लोग इकट्ठा करने लगे. इसी दौरान टैंक में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के कुछ वाहन भी इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए.
पुलिस ने बताया कि घटना राजधानी आइजोल से लगभग 18 किलोमीटर पूर्व तुइरियाल गांव में शाम लगभग छह बजे उस वक्त हुई जब टैंकर चंफाई जा रहा था.