- 22/10/2024
सांसदों के बीच जोरदार झड़प, कांच की बोतल तोड़ी, माननीय को लगी चोट और फिर निलंबन..
वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में मंगलवार को हंगामा मच गया। हंगामे के दौरान कल्याण बनर्जी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने कांच की पानी की बोतल को मेज पर पटक दिया। जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल बाल-बाल बच गए। हालांकि, इस दौरान कल्याण बनर्जी खुद ही चोटिल हो गए, उनकी उंगली में चोट लग गई। बैठक के दौरान बनर्जी और भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच तीखी बहस के बीच यह घटना हुई। जिसके बाद टीएमसी सांसद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेपीसी से निलंबित कर दिया गया।
इस घटना के बाद बैठक को कुछ देर के लिए रोक दिया गया।जेपीसी बैठक में ये बहस ओडिशा समूह के साथ बैठक के दौरान हुई। बैठक में जस्टिस इन रियलिटी, कटक, ओडिशा और पंचसखा प्रचार कटक, ओडिशा बानी मंडली अपने सुझाव रख रहे थे।
बैठक में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और सुप्रीम कोर्ट के वकीलों सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं, लेकिन कल्याण बनर्जी अपनी बात रखना चाहते थे, जबकि उनसे पहले ही तीन बार बात की जा चुकी थी और वह प्रेजेंटेशन के दौरान दोबारा मौका पाना चाहते थे, जिसे लेकर बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई।
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और भाजपा सांसद गंगोपाध्याय के बीच टकराव की शुरुआत कठोर शब्दों के आदान-प्रदान से हुई। बनर्जी के अनुसार, गंगोपाध्याय ने बैठक के दौरान उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, यहां तक कि उन्हें अपमानजनक नामों से भी पुकारा।