• 25/09/2024

बोतलबंद पानी पीने वाले सावधान…आपका बोतलबंद पानी गंदा है! मुंह में फूंक लगाकर भरा जा रहा पानी…वीडियो आया सामने

बोतलबंद पानी पीने वाले सावधान…आपका बोतलबंद पानी गंदा है! मुंह में फूंक लगाकर भरा जा रहा पानी…वीडियो आया सामने

Follow us on Google News

अगर आप बोतल बंद मिनरल वाटर पी रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ये खबर आप ही के लिए है। जी हां। कांकेर में खाली बोतल में मुंह लगाकर पानी भरने का वीडियो सामने आया है।

ये वीडियो कांकेर वैली मिनरल वाटर फैक्ट्री का है। जहां एक युवक बॉटल में पानी भरने से पहले मुंह से फूंक मारता दिखाई दे रहा है।इससे आप समझ गए होंगे कि मिनरल वॉटर भरने से पहले किस तरह की हरकत की जा रही है।

वहीं वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। साथ ही प्रशासन ने कांकेर वैली मिनरल वाटर फैक्ट्री को सील कर दिया है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या स्वच्छता के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा। कुछ विकृत मानसिकता के लोग के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।