- 14/09/2024
मोबाइल की लत ने किशोर की ले ली जान, टास्क कंप्लीट करने की होड़ में की खुदकुशी
बिलासपुर जिले के कोटा में मोबाइल गेम की लत ने 16 साल के लड़के की जान ले ली। किशोर ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस की जांच में मृतक के ‘फ्री फायर’ ऑनलाइन गेम का एडिक्ट होने की बात आई सामने आई है। यह घटना बेलगहना चौकी क्षेत्र के करहीकछार गांव की है बताया जा रहा कि मृतक पिछले दो-तीन दिनों से डिप्रेशन में था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेलगहना चौकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र बीते करीब कई महीने से ऑनलाइन गेम खेल रहा था। मृतक रवि कुमार तिर्की पिता दादूराम तिर्की निवासी ग्राम डोंगरीपारा करही कछार का है। जो फ्री फ़ायर खेला करता था जिसकी वजह से वह डिप्रेसन में आकर ऐसा कदम उठाया है।