• 26/10/2024

उपचुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री समेत तीन नेताओं पर FIR

उपचुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री समेत तीन नेताओं पर FIR

Follow us on Google News

मध्यप्रदेश उप चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सिनियर नेता उमंग सिंगार, हेमंत कटारे और दिग्विजय सिंह के ऊपर FIR का मामाला सामने आया है। जिससे मध्यप्रदेश में इस समय राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच भाजपा नेता ने विजयपुर में कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं  श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

दरअसल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने अपने X अकाउंट पर मंत्री रामनिवास रावत का एक वीडियो पर शेयर किया है।जिसमें कराहल के पहेला गांव के लोग रामनिवास रावत को पानी की समस्या के बारे में बता रहे हैं। लेकिन अब गांव में पानी की समस्या नहीं है, फिर भी कांग्रेस इसे वर्तमान स्थिति का बताकर प्रचारित कर रही है,  तीनों नेताओं पर 6 साल पुराना वीडियो शेयर कर मंत्री की छवि धूमिल करने आरोप है।

इसे भी पढ़ें: 24 घंटे तक जलने वाला दिया; आदिवासी कुम्हार का अनोखा करिश्मा, देश-विदेश में दीए कि हो रही डिमांड

इस पूरे मामले में भाजपा जिला महामंत्री अरविंद्र उर्फ गुड्डू ने जादौन ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने कांग्रेस के तीनों नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की भी तैयारी है।