- 28/09/2022
BREAKING: यहां फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी आग, 3 की दर्दनाक मौत, 8 घायल


महाराष्ट्र में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पालघर ज़िले के वसई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी आग में 3 लोगों की मौत और 8 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे में घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. आग बुझाने का प्रयास जारी है. जिस समय फैक्ट्री में यह हादसा हुआ, उस समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि जैसे ही बॉयलर फटा तो आसपास आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया. जिससे कई मजदूर अंदर की फंस गए. जिससे तीन की मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से बाकियों को बाहर निकाल लिया गया. हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हो गए.