• 28/09/2022

छात्रा ने पूछा सरकार फ्री में सैनिटरी पैड नहीं दे सकती क्या? जवाब में महिला IAS अधिकारी ने कहा- कल निरोध भी फ्री देना पड़ेगा

छात्रा ने पूछा सरकार फ्री में सैनिटरी पैड नहीं दे सकती क्या? जवाब में महिला IAS अधिकारी ने कहा- कल निरोध भी फ्री देना पड़ेगा

Follow us on Google News

बिहार की राजधानी पटना में एक सीनियर महिला IAS अधिकारी बेतुका बयान सामने आया है. यहां बच्चियों के लिए अवेयरनेंस वर्कशॉप में महिला अधिकारी ने एक लड़की के सवाल का अनाप-शनाप जवाब दे डाली. इतनी ही नहीं अधिकारी ने जमकर ज्ञान भी बांटे. जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, पटना में बच्चियों की अवेयरनेंस के लिए एक वर्कशॉप आयोजित की गई थी. इस वर्कशॉप में तमाम युवतियां शामिल हुईं. इसी दौरान एक लड़की ने पूछा कि क्या सरकार 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड मुफ्त में नहीं दे सकती है. जिसका जवाब महिला IAS अधिकारी ने देते हुए कहा कि इस मांग का कोई अंत है. अधिकारी यहीं नहीं रुकीं, वे आगे बोलीं कि ’20-30 रुपए का सैनिटरी पैड दे सकते हैं. कल को जींस-पैंट दे सकते हैं. परसों सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं?’

बता दें ये महिला IAS अधिकारी हैं हरजोत कौर बम्हरा. इतना ही नहीं हरजोत कौर जवाब देते हुए एक बेतुकी बात भी बोल गईं. उन्होंने कहा कि जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में देना पड़ेगा. इस जबाव के बाद लड़की महिला IAS अधिकारी को जवाब देते हुए कहा कि सरकार को पैसा इसलिए देना चाहिए क्योंकि वह हमसे वोट लेने आती है. जिसके बाद एक बार फिर अधिकारी ने अजीबोगरीब जवाब दिया. उन्होंने कहा ”बेवकूफी की इंतहा है, मत दो वोट. चली जाओ पाकिस्तान. वोट तुम पैसों के एवज में देती हो! सुविधाओं के एवज में देती हो! बताओ…”

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक राजधानी पटना में मंगलवार को ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार: टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ पर वर्कशॉप आयोजित हुआ था. जिसे महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रेन एवं प्लान इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था.

आपको बता दें कि महिला IAS अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा महिला एवं बाल विकास निगम की सह अध्यक्ष हैं. जो इस वर्कशॉप में मौजूद थीं. इस वर्कशॉप में बच्चियों को लैंगिक असमानता मिटाने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था, लेकिन वहीं बच्चियों ने जब IAS अधिकारी से इन्हीं योजनाओं से जुड़े सवाल पूछे तो उन्हें अजीबो-गरीब जवाब मिला. इस दौरान वर्कशॉप में मौजूद सभी लोग अधिकारी के ऐसे जवाब से स्तब्ध रह गए.