• 11/04/2024

नहर में डूबे 9 लोग, राहत कार्य में जुटी SDRF की टीम…4 लोगों को निकाला गया बाहर

नहर में डूबे 9 लोग, राहत कार्य में जुटी SDRF की टीम…4 लोगों को निकाला गया बाहर

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के कासगंज में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। नहर मे नहाने के दौरान नौ लोग डूब गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को नहर से बाहर निकालने के लिए राहत बचाव कार्य में जुट गई। जिनमें से चार लोगों को नहर के बाहर निकाल गया है जिनमें अस्पाल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि नहर में डूबने वालों की उम्र 14 साल से 22 साल के बीच बताई गई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले मे आगे की कार्रवाई कर रही है।

5 लापता लोगों की तलाश

नगर थाना क्षेत्र में ततारपुर गुरुवार को नहर में नहाने के दौरान नौ लोग डूब गए। बताया गया कि नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से नौ लोग डूब गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे लोगों मे से चार लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि पांच लोगों अब भी लापता हैं जिनकी रेस्क्यू टीम तलाश कर रही है।

कासगंज में ततारपुर स्थिति हाजरा नहर में डूबे 5 युवकों में सलमान पुत्र यूनुस, शाहिद पुत्र हमीद, जाहिद पुत्र मेहंदी हसन, आसिफ पुत्र अकील, अभिषेक पुत्र नामालूम का नाम शामिल हैं। ये सभी एटा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के नगला पोता के रहने वाले हैं और कासगंज स्थिति झूला पुल देखने आए थे।