• 11/04/2024

ईद पर दर्दनाक हादसा, बस पलटने से 17 लोगों की मौत…घायलों में कई बच्चे शामिल

ईद पर दर्दनाक हादसा, बस पलटने से 17 लोगों की मौत…घायलों में कई बच्चे शामिल

Follow us on Google News

ईद के मौके पर बड़ा हादसा हुआ है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस गड्ढे में गिर गई। इसमें अब तक 17 लोगों के मौत की हो चुकी है। वहीं, 40 से ज्यादा यात्रियों का इलाज कराची में जारी है। हादसे के शिकार सभी लोग सिंध प्रांत के थट्टा जिले के हैं।

घटना बुधवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक बस में सवार यात्री मुथाली गांव से तीर्थयात्री खजुदार जिले के प्रसिद्ध शाह नूरानी दरगाह जा रहे थे, तभी बस ने अपना नियंत्रण खो दिया। पाकिस्तान में ऐसे हादसे आम हैं, इनके पीछे आमतौर पर ड्राइवरों की लापरवाही और खराब रखरखाव वाली सड़कें बड़ी वजह होती हैं।

बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री सिंध मुराद अली शाह ने बताया है कि घायलों में दो बच्चे शामिल हैं और पांच लोगों को गंभीर चोट आई है। पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।