- 19/10/2024
BSNL का बड़ा कारनामा: पहली बार स्मार्टफोन से अंतरिक्ष में भेजा गया संदेश, अब भारत पर एलन मस्क की नजर
देश में पहली बार स्मार्टफोन से अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट पर संदेश भेजा गया है। यह संदेश चंद सेकंड के अंदर दूसरे फोन पर वापस आ गया। स्वदेशी रूप से विकसित प्रणाली के माध्यम से इस तरह का पहला सैटेलाइट कम्युनिकेशन था। ये कारनामा BSNL ने कर दिखाया है।
बगैर शोर-शराबा भारत ने कंज्यूमर मोबाइल कम्युनिकेशन में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत ने यह उपलब्धि ऐसे समय हासिल की है, जब एलन मस्क भारत में अपनी स्टारलिंक सैटकॉम सर्विसेज शुरू करने की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही सुनील भारती मित्तल की कंपनी वन वेब को भी स्पेक्ट्रम आवंटन का इंतजार है।
इसे भी पढ़ें: अबूझमाड़ में नक्सलियों की नापाक करतूत; सर्च ऑपरेशन से लौट रहे जवान IED की चपेट में आए.. दो शहीद, दो घायल
हालांकि, अभी जिस मैसेजिंग का प्रदर्शन किया गया है, उसका यूज SOS या एमरजेंसी ट्रांसमिशन के लिए किया जा सकता है। बाद में इसे रेगुलर मैसेजिंग, कॉलिंग और यहां तक कि इंटरनेट ब्राउजिंग तक बढ़ाया जा सकता है। अभी रेगुलर मोबाइल ऑपरेटरों ये सर्विसेज दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: इंडिगो और आकासा की विमानों को बम से उड़ने की धमकी, 7 दिनों में 50 से ज्यादा मामले, एक्शन में सरकार
भारत में वायसैट के एमडी गौतम शर्मा ने कहा कि भारत कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। इससे खासकर उन इलाकों में फायदा होगा जहां सेलुलर कनेक्टिविटी नहीं है। वायसैट कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक ऐसा डिवाइस भी बेचती है जिससे सैटेलाइट कम्युनिकेशन हो सकता है।