• 25/02/2023

तमाखू से लेकर शराब और ड्रग्स लेने वालों को कांग्रेस की ‘ना’, नहीं बन पाएंगे सदस्य भी, पार्टी संविधान में जोड़ा जाएगा नया नियम

तमाखू से लेकर शराब और ड्रग्स लेने वालों को कांग्रेस की ‘ना’, नहीं बन पाएंगे सदस्य भी, पार्टी संविधान में जोड़ा जाएगा नया नियम

Follow us on Google News

ड्रग्स से लेकर शराब तक यहां तक कि अगर कोई किसी भी रुप में तमाखू का सेवन करता है तो वह भी कांग्रेस का न तो पदाधिकारी बन पाएगा और न ही उसे पार्टी की सदस्यता मिल सकती है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85 वां राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। इस अधिवेशन में कांग्रेस पार्टी के संविधान में बड़े पैमाने पर संशोधन किए जा रहे हैं और कई नए नियम जोड़े जा रहे हैं। उनमें से एक नियम नशे को लेकर भी है, अगर ये नियम पारित हुआ तो नशा करने वालों को पार्टी की सदस्यता से हाथ धोना पड़ सकता है।

दरअसल शनिवार सुबह पारित किए गए 6 मुख्य संशोधन पर रणदीप सिंह सुरजेवाला मीडिया के सवालों का जवाब दे रहा थे। महाधिवेशन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के संविधान में संशोधन किया है। जिस प्रकार से देश दुनिया और समाज में बदलाव आया है। उसी प्रकार इस संविधान में भी संशोधन किया गया है। इसमें नशा विरोध को भी शामिल किया गया है। संविधान में किए गए संशोधन के मुताबिक अब कांग्रेस के सदस्यों को यह बताना होगा कि “वह शराब, ड्रग, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस, प्रोहिबिटेड ड्रग्स या अन्य किसी नशीले सब्सटेंस के उपयोग से दूर रहेंगे।