• 13/08/2024

पार्षद के घर पर सजती थी जुए की महफिल, लाखों-करोड़ों के लगते थे दांव, पुलिस छापे में पकड़ाए 6 जुआरी, जानें कितनी रकम हुई बरामद

पार्षद के घर पर सजती थी जुए की महफिल, लाखों-करोड़ों के लगते थे दांव, पुलिस छापे में पकड़ाए 6 जुआरी, जानें कितनी रकम हुई बरामद

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने नगर निगम के एक पार्षद के घर पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पार्षद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पार्षद के घर पर सजी जुए के फड़ से 10 लाख से ज्यादा की रकम और ताश की पत्ती बरामद की है।

बसंतपुर थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी के पास पार्षद राजेश गुप्ता उर्फ चम्पू का घर है। पार्षद अपने घर पर लंबे समय से जुआ का फड़ चला रहा था। छापे में पुलिस ने 10 लाख से ज्यादा की रकम, ताश पत्ती और मोबाइल फोन बरामद किया है। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि जैसे ही पार्षद को पुलिस रेड की भनक लगी। वह मौके से फरार हो गया। आपको बता दें आरोपी पार्षद राजेश गुप्ता उर्फ चम्पू वार्ड 41 से निर्दलीय पार्षद है।