- 26/10/2022
गूगल पर भारत में फिर लगा 936 करोड़ रुपए का जुर्माना, जानिए इस बार क्या है बड़ी वजह


भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एक बार फिर गूगल पर बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने गूगल पर 936.44 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. CCI ने इस बार प्ले स्टोर पॉलिसी में अपने स्थिति के दुरुपयोग करने और एंटी कॉम्पिटेटिव प्रैक्टिस के चलते गूगल पर ये जुर्माना ठोका है.
दरअसल, CCI ने पाया कि गूगल ने अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग किया है. नियामक ने कंपनी को अनुचित व्यावसायिक प्रथाओं को रोकने का निर्देश दिया है.
CCI ने बयान में कहा कि उसने गूगल को निर्देश दिया है कि वह एक निर्धारित समयसीमा के भीतर अपने आचरण में सुधार करे.एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरा मौका है, जब गूगल के खिलाफ सीसीआई ने बड़ा फैसला किया है.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही CCI ने गूगल पर 1337.76 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था. यह एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने को लेकर यह कार्रवाई की गई थी. एक हफ्ते में ये दूसरा मौका है जब गूगल पर जुर्माना लगाया गया है.