• 26/10/2022

दुनिया के ‘सबसे गंदे’ शख्स की हुई मौत, 50 सालों से नहीं था नहाया, करीब एक महीने पहले किया था स्नान

दुनिया के ‘सबसे गंदे’ शख्स की हुई मौत, 50 सालों से नहीं था नहाया, करीब एक महीने पहले किया था स्नान

Follow us on Google News

दुनिया के ‘सबसे गंदे’ शख्स की की मौत हो गई. यह शख्स ईरान का रहने वाला था. जिसने लगातार 50 सालों से नहाया था. दक्षिणी प्रांत फार्स के देजगाह गांव में शख्स निधन हुआ. वे देजगाह गांव में अकेले रहते थे.

दरअसल, ईरान के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि कई दशकों से नहीं नहाने वाले दुनिया के सबसे गंदे आदमी की मौत हो गई. उनकी मृत्यु 94 वर्ष की उम्र में हुई.

दुनिया के सबसे गंदे शख्स का नाम अमौ हाजी था. जिसने आधी सदी से भी ज्यादा समय से नहीं नहाया था. अमौ हाजी को नहाना धोना पसंद नहीं था, वह अविवाहित था.

अमौ हाजी कालिख से ढके और एक सिंडर-ब्लॉक की झोंपड़ी में रह रहे थे. अमौ हाजी बीमार होने के डर से नहाने से परहेज किया करते थे. शख्स का मानना था कि सफाई उन्हें बीमार कर देगी. हालांकि अमौ हाजी को कुछ महीने पहले ही ग्रामीणों ने नहलाने के लिए राजी किया था.

बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ग्रामीणों ने उन्हें जबरदस्ती पकड़कर नहला दिया था, जिसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इतने सालों बाद नहाने के बाद उनकी तबीयत ऐसी गंभीर स्थिति में पहुंच गई कि बीते दिनों उनकी मौत हो गई.