- 21/10/2022
गूगल पर भारत में लगा 1337 करोड़ रुपए का जुर्माना, जानिए क्या है बड़ी वजह…
भारत में गूगल पर 1337 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा है. गूगल के ऊपर आरोप है कि एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति का गलत फायदा उठाया है. जिसको लेकर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल पर 1337.76 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया है.
CCI ने स्पष्ट कहा है कि गूगल अपनी अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोके और एक तय समय सीमा में कोई समाधान निकाले.
बता दें कि गूगल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का संचालन और प्रबंधन करता है. दूसरी कंपनियों को भी जो लाइसेंस जारी किए जाते हैं वह भी गूगल के द्वारा ही किया जाता है.
जांच के दौरान समिति ने पाया कि एप्पल और एंड्रॉयड के बीच कुछ स्तर पर प्रतिस्पर्धा तो रहती है, लेकिन यह सिर्फ खरीदने के समय देखने को मिलती है.