• 31/08/2023

बगैर नंबर शेयर किए कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, एलन मस्क X पर ला रहे हैं बड़ा फीचर


Follow us on Google News

दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है तब से वे इस पर लगातार बड़े बदलाव किए हैं। यहां तक कि ट्विटर से इसका नाम बदलकर उन्होंने X रख दिया है। अब मस्क ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग सेवा की शुरआत करेंगे, वह भी बगैर फोन नंबर के। यह फीचर iOS, Android, Mac और Windows सभी प्लेटफॉर्म्स पर दिया जाएगा।

मस्क ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जल्दी ही इस प्लेटफॉर्म में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर भी शामिल किया जाएगा। यानी कि यूजर्स को वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। केवल यूजरनेम के जरिए उनसे दोनों फीचर्स के जरिए जुड़ा जा सकता है।

मेटा के दोनों प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और वाट्सअप पर यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के दोनों फीचर मिल रहे हैं।

प्रीमियम यूजर्स को पहले मिल सकता है

माना जा रहा है कि ये दोनों फीचर्स X का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को पहले मिल सकता है। इससे पहले कंपनी कई ऐसे फीचर्स अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ही प्रदान कर रही है।