• 01/11/2022

बीजेपी दफ्तर में चल रहे निर्माण पर ..सरकार का एक्शन, रोक के साथ 5 लाख का लगाया जुर्माना

बीजेपी दफ्तर में चल रहे निर्माण पर ..सरकार का एक्शन, रोक के साथ 5 लाख का लगाया जुर्माना

Follow us on Google News

केजरीवाल सरकार ने बीजेपी के निर्माणाधीन दफ्तर पर चल रहे निर्माण कार्य को बंद करा दिया है। इसके साथ ही 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

दरअसल दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक लगाई है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय औचक निरीक्षण पर निकले हुए थे। इस दौरान वे डीडीयू मार्ग स्थित बीजेपी कार्यालय के सामने पहुंचे तो वहां निर्माण कार्य चल रहा था। उन्होंने निर्माण कार्य को बंद कराया और 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

आपको बता दें दिल्ली में प्रदूषण की स्थित को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के आदेश पर ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियों को लागू किया गया है। निगरानी के लिए 586 टीमों का गठन किया गया है। जो कि निर्माण और विध्वंस के कार्यों पर नजर रखने का कार्य कर रही हैं।

वहीं प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार 521 वाटर स्प्रिंगलिंग मशीन, 233 एंटी स्मॉग गन, 150 मोबाइल एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव करा रही है।

गौरतलब है कि सर्दियां आते ही दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक हो जाती है। नवंबर माह में धान की फसलों की कटाई होती है। रोक के बावजूद पराली जलाने के मामले आते हैं। जिसकी वजह से प्रदूषण की खतरनाक स्थिति पर पहुंच जाता है।