• 18/10/2024

‘हमास-इजरायल युद्ध कल हो जाएगा समाप्त’, नेतन्याहू बेंजामिन का ऐलान

‘हमास-इजरायल युद्ध कल हो जाएगा समाप्त’, नेतन्याहू बेंजामिन का ऐलान

Follow us on Google News

हमास नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वो हमास के साथ जारी युद्ध को कल समाप्त कर देंगे। लेकिन हमास बंधक बनाए गए लोगों को रिहा कर दे। जानकारी के मुताबिक हमास के कब्जे में अभी भी कम से कम 102 लोग हैं।

बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो संदेश जारी कर गाजा के लोगों को खास मैसेज दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि जिस सिनवार को आप लोग शेर समझते थे, वो खुद मांद में छिपा हुआ था। वो आपकी भलाई नहीं कर रहा था।

उधर इजरायली सेना द्वारा हमास नेता सिनवार को मार गिराए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही बाइडेन ने बंधकों की रिहाई को लेकर कहा कि हमारा अगला लक्ष्य उऩकी रिहाई है।

आपको बता दें पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल में किए गए हमले का मास्टर माइंड याह्या सिनवार ही था। जिसके बाद से वह इजरायली सेना का सबसे बड़ा टारगेट था। आखिरकार 1 साल के लंबे इंतजार के बाद इजरायल ने अपना टारगेट पूरा करते हुए सिनवार को मार गिराया। याह्या सिनवार के मारे जाने से हमास को बड़ा झटका लगा है। इसके पहले 31 जुलाई को इजरायली सेना ने हमास के चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया था। उसके बाद उसके सहयोगी हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को भी इजरायल ने मार गिराया था।