• 19/07/2024

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का हुआ तलाक, सोशल मीडिया में किया ऐलान

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का हुआ तलाक, सोशल मीडिया में किया ऐलान

Follow us on Google News

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की राहें आखिरकार जुदा हो गई है। लंबे समय से दोनों के अलग होने की खबरों के बीच उन्होंने 18 जुलाई को सार्वजनिक रुप से तलाक की घोषणा कर दी है। नताशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि आपसी सहमति के साथ दोनों अलग हुए हैं। दोनों की शादी महज 4 साल ही चली। उन दोनों का एक बेटा अगस्त्या भी है।

नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ”करीब 4 सालों के बाद मैं और हार्दिक ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हम दोनों ने साथ रहकर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। लेकिन अब दोनों का यही फैसला है। हमारे लिए यह बहुत ही कठिन फैसला रहा। अगस्त्या हम दोनों की जिंदगी का हिस्सा रहेगा। हम दोनों उसे हर संभव खुशी देने की कोशिश करेंगे।” हार्दिक ने भी इसी पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है।

आपको बता दें हार्दिक ने सर्बिया की रहने वाली नताशा स्टेनकोविक से 31 मई साल 2020 में शादी की थी। हार्दिक टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वहीं नताशा एक एक्ट्रेस हैं उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह से बॉलीवुड में कदम रखा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @natasastankovic__