• 23/01/2024

Video: रामलीला में हनुमान बना कलाकार ‘राम’ के चरणों में गिरा और फिर मौत

Video: रामलीला में हनुमान बना कलाकार ‘राम’ के चरणों में गिरा और फिर मौत

सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर देश भर में लोगों ने दीपोत्सव मनाया। इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में रामलीला का मंचन भी किया गया। हरियाणा के भिवानी में भी सोमवार को रामलीला का मंचन किया गया। इस दौरान हनुमान बने एक युवक का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक हनुमान का रोल निभाने के दौरान अचानक से भगवान राम का रोल कर रहे शख्स के चरणों के पास गिर जाता है और फिर उठ नहीं पाता।

पहले तो लोगों ने समझा कि हनुमान का रोल निभा रहा 25 साल का हरीश मेहता भावुक होकर राम के चरणों में गिरा है। लेकिन कुछ देर तक जब कोई हलचल नहीं हुई तो अऩ्य कलाकार उऩके पास आते हैं। किसी भी तरह की हलचल नहीं होने और अनहोनी का अंदेशा होने पर एंबुलेंस को फोन किया गया।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने हरीश मेहता को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि हरीश को दिल का दौरा पड़ा था जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

देखिए वीडियो