• 22/08/2024

फिर बदला मौसम का हाल, झमाझम बारिश के साथ गरज-चमक, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

फिर बदला मौसम का हाल, झमाझम बारिश के साथ गरज-चमक, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो चुका है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 24 घंटे में ग्वालियर, मुरैना, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रायसेन, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर और शहडोल में तेज बारिश हो सकती है।

 

इधर, छत्तीसगढ़ में भी फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। रायपुर, मुंगेली और बिलासपुर में झमाझम बारिश हो रही है। कई इलाकों में जलभराव हो चुका है। सड़कों पर नदियां बह रही हैं। नदी नाले उफान पर हैं। इससे पहले मौसम विभाग ने आज 16 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है।