• 02/10/2024

उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, दो पायलट समेत 3 की दर्दनाक मौत

उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, दो पायलट समेत 3 की दर्दनाक मौत

Follow us on Google News

महाराष्ट्र के पुणे में अचानक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, ये घटना बावधन के पहाड़ी इलाके में सुबह करीब 6:45 बजे हुई। जब हेलीकॉप्टर आसपास के हेलीपैड से उड़ान भर रहा था।

जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर समेत तीन लोग सवार थे। इलाके में कोहरा था, तभी अचानक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर धूं-धूं जलने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि हेलीकॉप्टर झाड़ियों में गिर गया और उसमें आग लग गई।

घटना के तुरंत बाद दो एम्बुलेंस और चार दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। लेकिन तीनों की हादसे में मौत हो गई। हेलिकॉप्टर हेरिटेज एविएशन नाम की प्राइवेट कंपनी का था। दोनों पायलट और इंजीनियर की पहचान अभी नहीं हो सकी है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। DGCA मामले की जांच करेगा।

इससे पहले अगस्त महीने में भी पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटना सामने आई थी, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। मुंबई के जुहू से हेलिकॉप्टर ने हैदराबाद की ओर उड़ान भरी थी। इस दौरान पुणे के पौड इलाके में खराब मौसम और तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था। हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर निजी कंपनी ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प का था। इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल छोटी दूरी की यात्रा के लिए होता था।