• 13/04/2023

High Court: छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों के हाईकोर्ट को मिलेंगे नए जज, कॉलेजियम ने की इन नामों की सिफारिश

High Court: छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों के हाईकोर्ट को मिलेंगे नए जज, कॉलेजियम ने की इन नामों की सिफारिश

Follow us on Google News

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने तीन राज्यों के हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए जजों के नाम की सिफारिश की है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम ने 7 जजों के नाम की सिफारिश की है। जिन जजों के नाम की सिफारिश की गई है, उनमें रूपेश चंद्र वार्ष्णेय, अनुराधा शुक्ला, संजीव सुधाकर कलगांवकर, प्रेम नारायण सिंह, अचल कुमार पालीवाल, हिरदेश और अवनींद्र कुमार सिंह है।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के लिए कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी संजय कुमार जायसवाल के नाम की सिफारिश की है। जायसवाल ओबीसी वर्ग से आते हैं।

वहीं उत्तराखंड हाईकोर्ट में जजों के रूप में नियुक्ति के लिए कॉलेजियम ने एक न्यायिक अधिकारी और 3 अधिवक्ताओं के नाम की सिफारिश की है। जिसमें न्यायिक अधिकारी विवेक भारती शर्मा के अलावा अधिवक्ता राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित और सुभाष उपाध्याय का नाम शामिल है।