• 01/08/2024

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में हाईकोर्ट का आया फैसला, हिंदू पक्ष की बड़ी जीत

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में हाईकोर्ट का आया फैसला, हिंदू पक्ष की बड़ी जीत

Follow us on Google News

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया है। इस मामले में हिंदू पक्ष ने 18 याचिकाएं दाखिल कर शाही ईदगाह मस्जिद की जमीन को हिंदू पक्ष की बताया था। हिंदू पक्ष ने कोर्ट से उस जमीन पर पूजा करने का अधिकार मांगा था। मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर हिंदू पक्ष की याचिकाओं को खारिज करने की मांग की थी।

मुस्लिम पक्ष ने प्लेसेस ऑफ़ वरशिप एक्ट, लिमिटेशन एक्ट, वक्फ एक्ट और स्पेसिफिक रिलीफ एक्ट का हवाला देते हुए हिंदू पक्ष की सभी 18 याचिकाओं को खारिज किए जाने दलीलें पेश की थी। हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की यचिकाओं को खारिज करते हुए अपने फैसले में कहा कि हिंदू पक्ष के सभी मुकदमे सुनने लायक हैं। इसके बाद यह साफ हो गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में हिंदू पक्ष की सभी 18 याचिकाओं पर सुनवाई जारी रहेगी।