• 31/08/2025

नाइट पार्टियों में करती थी ड्रग सप्लाई, खूबसूरत ड्रग्स पैडलर का गंदा धंधा, इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक के बाद 3 दर्जन लोग पुलिस के राडार पर

नाइट पार्टियों में करती थी ड्रग सप्लाई, खूबसूरत ड्रग्स पैडलर का गंदा धंधा, इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक के बाद 3 दर्जन लोग पुलिस के राडार पर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत ड्रग तस्करी के एक हाई प्रोफाइल रैकेट का भंडाफाश किया है। इस मामले में इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक (30) को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। नव्या दिल्ली, मुंबई और पंजाब से एमडीएमए और हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ लाकर रायपुर के क्लब, पब, फार्महाउस और नाइट पार्टियों में सप्लाई करती थी। उसके संपर्क में कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी थीं।

देवेंद्र नगर में तीन तस्करों की गिरफ्तारी से खुलासा

23 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे एक कार में सवार तीन लोगों—हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई, और दीप धनोरिया—को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 27.58 ग्राम एमडीएमए, एक सोनेट कार, 85,300 रुपये नकद, तौल मशीन, और पांच मोबाइल सहित करीब 20 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया। पूछताछ में मोनू विश्नोई ने बताया कि वह दिल्ली से ड्रग्स लाकर रायपुर में हर्ष आहूजा और दीप धनोरिया को सप्लाई करता था, जो नव्या मलिक की डिमांड पर काम करते थे।

मुंबई से नव्या मलिक गिरफ्तार

आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने कटोरा तालाब निवासी नव्या मलिक की तलाश शुरू की। उसका लोकेशन मुंबई में मिलने पर पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार किया। नव्या के कब्जे से एक प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, ड्रग्स सप्लाई का रैपर, और दो मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस ने उसके खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। नव्या को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।

नव्या का ड्रग तस्करी में प्रवेश

पुलिस के मुताबिक, नव्या मलिक एक इंटीरियर डिजाइनर है, जो बाद में फैशन डिजाइनिंग में भी सक्रिय हुई। वह फैशन शो और नाइट पार्टियों में शामिल होने के दौरान ड्रग्स की लत में पड़ गई। इसके बाद उसने बड़े ड्रग पैडलर्स के साथ संपर्क स्थापित किया और मोटी कमाई के लिए तस्करी शुरू कर दी। शुरुआत में वह दिल्ली से ड्रग्स मंगवाती थी, लेकिन बाद में पंजाब, हरियाणा, और मुंबई के तस्करों से एमडीएमए और हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ लाने लगी। पुलिस को नव्या के मोबाइल से 36 से ज्यादा लोगों के चैट मिले हैं, जो इस रैकेट के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं।

हर्ष आहूजा से पड़ोसी का कनेक्शन

जांच में खुलासा हुआ कि नव्या मलिक और पहले गिरफ्तार आरोपी हर्ष आहूजा पड़ोसी हैं। पुलिस को शक है कि दोनों मिलकर इस ड्रग रैकेट को संचालित कर रहे थे। हर्ष और नव्या व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ग्राहकों की डिमांड के आधार पर ड्रग्स की सप्लाई करते थे।

26 दिनों में 44 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर रेंज के एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि 4 अगस्त को पहली बार इस ड्रग रैकेट का पर्दाफाश हुआ था, जब पंजाब के तस्कर लवजीत सिंह और राजनांदगांव के सुवित श्रीवास्तव समेत नौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी। इसके बाद से पुलिस ने 26 दिनों में 44 तस्करों को गिरफ्तार किया है और दो करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स बरामद की है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

रायपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन निश्चय’ ड्रग तस्करी के खिलाफ लगातार जारी है। पुलिस का दावा है कि नव्या मलिक और अन्य तस्करों की गिरफ्तारी से रायपुर में ड्रग्स सप्लाई की चेन पूरी तरह टूट चुकी है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जांच में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन, खासकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान से ड्रग्स की सप्लाई, भी सामने आए हैं। पुलिस अब नव्या के मोबाइल और चैट्स की जांच कर रही है, ताकि इस रैकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके।