• 18/08/2024

अरशद नदीम के सम्मान समारोह में कई दिग्गजों का हुआ अपमान, ओलंपियन खिलाड़ियों के साथ ऐसे व्यवहार को लेकर हुआ बवाल

अरशद नदीम के सम्मान समारोह में कई दिग्गजों का हुआ अपमान, ओलंपियन खिलाड़ियों के साथ ऐसे व्यवहार को लेकर हुआ बवाल

Follow us on Google News

पेरिस ओलंपिक-2024 में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम काफी सुर्खियों में है।लेकिन इस बीच पूर्व हॉकी खिलाड़ी राव सलीम नाजिम ने दावा किया कि पाकिस्तान सरकार ने ओलंपियन खिलाड़ी का अपमान किया है।

पूर्व हॉकी खिलाड़ी ने कहा कि ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज के निमंत्रण को अतिथि प्रबंधन के नाम पर वापस लेकर कई ओलंपियन का अपमान किया है।उन्होंने बताया कि PM हाउस ने कई हॉकी खिलाड़ियों को मेल भेजकर समारोह में आने का आमंत्रण दिया था।

लेकिन समारोह से ठीक पहले कई खिलाड़ियों को PM ऑफिस ने एक मैसेज मिला।इसमें लिखा था कि बड़ी संख्या में मेहमानों के आने की वजह से उन्हें मैनेज करने में दिक्कत आ रही है।इस वजह से आमंत्रण वापस लिया जा रहा है।सलीम ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने देश को कई ओलिंपिक मेडल दिलाए हैं।उनके साथ इस तरह का व्यवहार अपमानजनक है।