• 25/03/2024

जज ने की आत्महत्या, फांंसी के फंदे पर झूलता मिला शव

जज ने की आत्महत्या, फांंसी के फंदे पर झूलता मिला शव

हैदराबाद में एक जज ने अपने आवास पर पंखे से फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दिया है। मृतक आबकारी मामलों के प्रथम श्रेणी के जज थे।

जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय जज मणिकांत का रविवार को अपनी पत्नी से मामुूली बहस हो गई। जिसके बाद उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाते हुए बेडरुम के अंदर पंखे पर लटककर अपनी जान दे दी। आवाज सुनकर घर के लोग बेडरुम की तरफ दौड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उनका शव पंखे से लटकता मिला।

जज के पिता ने अंबरपेट थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है।