• 12/01/2026

IAS Promotion : 4 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन, देखें आदेश

IAS Promotion : 4 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन, देखें आदेश

रायपुर।  छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में पदोन्नति के बाद अब 2010 बैच के 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर मिड करियर ट्रेनिंग (Phase-IV) पूरी कर चुके अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है।

जारी आदेश के अनुसार इन IAS अधिकारियों का प्रोमोशन हुआ है :

सारांश मित्तर सिंह, IAS (2010)

पदुम सिंह एल्मा, IAS (2010)

रमेश कुमार शर्मा, IAS (2010)

धर्मेश कुमार साहू, IAS (2010)