- 06/05/2024
रिजल्ट: ICSE और ISC बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक


काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार को कक्षा 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आईएससी 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में इस साल 98.19 फीसदी छात्र पास हुए। परीक्षा 12 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। तकरीबन 1 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे।
आईएससी के रिजल्ट के मुताबिक इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। बोर्ड परीक्षा में पास हुई लड़कियों का प्रतिशत 98.92 रहा। वहीं लड़कों का 97.53 फीसदी रिजल्ट रहा।
जो छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना यूजर आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोर्ड दर्ज करना होगा।
10 वीं का रिजल्ट
10 वीं बोर्ड का इस साल का परीक्षा परिणाम 99.65 फीसदी रहा। 10वीं बोर्ड में भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली। लड़कियों का परीक्षा परिणाम 99.65 फीसदी रहा वहीं लड़कों का 99.31 प्रतिशत रहा। इस साल 10 वीं बोर्ड में तकरीबन 2.5 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएंगे। उसके बाद जिस क्लास का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें। जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा। आप चाहें तो अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।