- 10/06/2025
CBI की बड़ी कार्रवाई: GST अधिकारी और वकील 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए CGST अधीक्षक निशान सिंह मल्ली और टैक्स वकील अमित खंडेलवाल को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों ने एक कारोबारी से जीएसटी रिटर्न दाखिल न करने के कारण जारी पेनाल्टी नोटिस को खत्म करने के एवज में 4 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
CBI के अनुसार, शिकायतकर्ता एक निजी कंपनी का संचालक है, जिसे CGST अधीक्षक निशान सिंह मल्ली ने जीएसटी रिटर्न न दाखिल करने के लिए पेनाल्टी नोटिस जारी किया था। मल्ली, जो गजरौला में तैनात हैं और अमरोहा का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, ने वकील अमित खंडेलवाल के साथ मिलकर कारोबारी से पेनाल्टी माफ करने के लिए 4 लाख रुपये की मांग की। वकील खंडेलवाल, जो शिकायतकर्ता का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, ने भी इस साजिश में हिस्सा लिया और कारोबारी पर रिश्वत देने का दबाव बनाया।
कारोबारी ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया और CBI से शिकायत की। इसके बाद CBI ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को 1 लाख रुपये की पहली किश्त लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह राशि 4 लाख रुपये की मांग का हिस्सा थी। CBI ने 9 जून, 2025 को इस मामले में केस दर्ज किया और ट्रैप ऑपरेशन के जरिए दोनों को गिरफ्तार किया।
CBI के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एजेंसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।