• 04/09/2022

शिक्षक दिवस से पहले टीचर की शर्मनाक करतूत, यहां स्कूल में छात्राओं ने लगाए ये गंभीर आरोप

शिक्षक दिवस से पहले टीचर की शर्मनाक करतूत, यहां स्कूल में छात्राओं ने लगाए ये गंभीर आरोप

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शासकीय छात्रावास के बाद एक बार फिर शासकीय कन्या विद्यालय में छात्राओं को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. यहां छात्राओं ने शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. छात्राओं ने बताया कि उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. इतना ही नहीं छात्राओं ने विद्यालय के पढ़ाई की भी पोल खोल कर रख दी है.

दरअसल पूरा मामला जिले की बड़नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित शासकीय कन्या विद्यालय की है. जहां की छात्राओं ने खुद इस बात को सावर्जनिक रूप से बताया और जिम्मेवार शिक्षकों पर गम्भीर आरोप लगाया है. छात्राओं ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है, यहां बच्चों से बर्तन धुलवाया जा रहा है, दरियां उठवाई जाती है, झाड़ू लगवाई जाती है, गार्डन की सफाई करवाई जाती है और चपरासी बैठे-बैठे देखते रहते हैं.

छात्राओं ने ये बताया कि स्कूल की दो बार छत गिर चुकी है, एक बार तो टीचर के ऊपर गिरी, बावजूद इसके ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं  ज्यादा तबियत खराब या पीरियड आने जाने पर छुट्टी नहीं दी जाती है. शिक्षक कहते हैं कि स्कूल ही मत आया करो. वहीं छात्राओं ने 3-4 शिक्षकों का नाम लेते हुए धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

छात्राओं का कहना है कि उनका समर्थन करने वाले बच्चों को स्कूल से निकाल दिया जाता है. वहीं कुछ पत्रकार साथी जानकारी जुटाने मौके पर पहुंचे तो एक शिक्षक ने मोबाइल छीन लिया. जिसकी पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.

फिलहाल पूरे मामले को तहसीलदार व एसडीएम ने संज्ञान में लिया है. तहसीलदार ने कहा कि सूचना मिली है. छात्राओं के आरोपों को गंभीरता से लेकर कलेक्टर के अवगत कराया गया है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि टीम गठित कर जांच करवाई जाएगी. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी जिले में दो ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जहां छात्रावास में छात्राओं को प्रताड़ना झेल रही थीं.

इसे भी पढ़ें : नासा के मून मिशन की लॉन्चिंग फिर टली, उड़ान भरने के पहले आई तकनीकी खराबी

इसे भी पढ़ें : 2024 में BJP को सबक सिखाने की तैयारी में नीतीश कुमार, 5 सितंबर को विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात