• 04/09/2022

2024 में BJP को सबक सिखाने की तैयारी में नीतीश कुमार, 5 सितंबर को विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात

2024 में BJP को सबक सिखाने की तैयारी में नीतीश कुमार, 5 सितंबर को विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात

Follow us on Google News

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद हमलावर हो गए हैं. वे लगातार 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी को हराने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. सीएम नीतीश लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक बैठक में कहा सभी विपक्षी दल एक साथ हो गए तो  2024 के लोकसभा चुनाव में पूरा विपक्ष मिलकर बीजेपी को सबक सिखा देगा.

नीतीश कुमार ने शनिवार को यहां जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए. जहां नीतीश कुमार ने पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों से आपसी मतभेद भूलकर 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे देशभर में विपक्ष को एकजुट करेंगे.

जानकारी के मुताबिक वह 5 सितंबर को दिल्ली जाएंगे और विभिन्न दलों के विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले से भी इस मुद्दे पर उनकी बात विभिन्न दलों के नेताओं से हो रही है.

जदयू नेता ने कहा कि एकसाथ होने पर पूरा विपक्ष मिलकर 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखा देगा. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा और चुनाव परिणाम बीजेपी के खिलाफ होगा.

सीएम नीतीश ने बैठक के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में आगे आने की भी अपील की और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होकर महागठबंधन सरकार बनाने के निर्णय को अच्छा कदम बताया.

इसे भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट जाना पड़ सकता है भारी, यहां युवक को देना पड़ा GST समेत 112 रूपए

इसे भी पढ़ें : गुंडो के आतंक का Video : दोस्त के साथ घूमने गई युवती से बीच सड़क पर छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट