• 13/09/2024

महू बहुचर्चित गैंगरेप में आरोपियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, होंगे कई खुलासे, कोर्ट ने भेजा न्यायिक रिमांड पर

महू बहुचर्चित गैंगरेप में आरोपियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, होंगे कई खुलासे, कोर्ट ने भेजा न्यायिक रिमांड पर

Follow us on Google News

इंदौर जिले में 2 ट्रेनी आर्मी अफसरों और उनकी महिला मित्रों के साथ लूट और गैंगरेप के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर महू न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट ने दोनों आरोपी को 5 दिन की न्यायीक रिमांड पर भेज दिया।

वहीं पुलिस ने गुरुवार को एक और आरोपी रितेश को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पिस्टल बरामद की जानी है। वहीं पुलिस ने इस वारदात में शामिल 3 अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है।

आपकों बता दें कि मंगलवार देर रात आर्मी के दो ट्रेनी अधिकारी अपनी दो महिला मित्रों के साथ जाम गेट इलाके में पार्टी कर रहे थे। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए 6 आरोपियों ने पहले चारों को बंधक बनाकर पीटा। उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद दो को बंधक बनाकर दो लोगों को 10 लाख रुपए लाने के लिए भेजा।

इस दौरान महिला मित्र के साथ गैंगरेंप किए जाने की बात भी सामने आई। जैसे ही दोनों ट्रेनी अधिकारी बाहर आए तो अपने कमांडेंट को पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए।