- 26/07/2024
बच्चों में इस वायरस का तेजी से बढ़ रहा प्रकोप, अब तक 28 लोगों की हुई मौत, स्वास्थ्य विभाग ने इस राज्य के लिए जारी किया अलर्ट
चांदीपुरा वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी किया है। गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलर्ट जारी हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश को वायरस के प्रसार का पता लगाने और प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि जून की शुरुआत में गुजरात में 15 साल से कम उम्र के बच्चों में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम के मामले सामने आए थे। 20 जुलाई तक कुल 78 एईएस मामले सामने आए हैं, जिनमें से 75 मामले गुजरात के 21 जिलों से, दो मामले राजस्थान से और एक मामले मध्य प्रदेश से हैं। अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: बिस्किट चोरी करने पर युवक से बर्बरता, रेलवे कर्मचारियों ने भूख की दी ऐसी सजा… कांप जाएगी रूह
कितना खतरनाक है चांदीपुरा वायरस?
यह वायरस मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करता है। बच्चे संक्रमण के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं, बच्चों में मृत्यु दर सबसे ज्यादा है। चांदीपुरा वायरस (सीएचपीवी) रबडोविरिडे फैमिली का एक मेंबर है। यह देश के पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में, खासकर मानसून के मौसम में प्रकोप का कारण बनता है।