- 25/10/2025
किताब की जगह हाथों में शराब की बोतलें… स्कूल यूनिफॉर्म में शराब लेने पहुंची छात्राएं

मंडला। नशा एक ऐसी बीमारी है जो न सिर्फ आपका भविष्य खराब करती है, बल्कि आपके परिवार को भी तबाह कर देती है। नशाखोरी के मामले में पुरूषों के मुकाबले महिलाएं भी पीछे नहीं है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के मंडला से सामने आया है। जहां स्कूल यूनिफॉर्म में कुछ छात्राओं द्वारा शराब खरीदने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आई।
दरअसल, यह पूरा मामला मंडला के नैनपुर इलाके का है। यहां कंपोजिट शराब दुकान से स्कूली छात्रा को शराब बेचे जाने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद शुक्रवार की शाम ही प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी संबंधित शराब दुकान में पहुंचे। जहां दुकान के दस्तावेज और स्टॉक की जांच की गई है। वहीं पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। जिसमें साफतौर से दिखाई दे रहा है कि, स्कूली छात्राओं को शराब बेची गई।
इस मामले में आबकारी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण तैयार कर कलेक्टर की न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि, ऐसे मामलों में ठेकेदार पर दो लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रविधान है।





