- 30/03/2023
ब्राह्मणों पर राजद्रोह दर्ज करने और वापस मूल स्थान में भेजने के निर्देश, सभी SP को आदेश जारी, जाने पूरा मामला


छत्तीसगढ़ में गृह विभाग के सचिव के नाम से सभी जिलों के एसपी को फर्जी आदेश जारी किए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल पत्र के मुताबिक पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि, मंदिरों में अनाधिकृत कब्जा कर हिन्दू राष्ट्र बनाने, अंधविश्वास फैलाने वाले कान्यकुब्ज और सरयूपारिण व अन्य पुजारियों के खिलाफ राजद्रोह का अपराध दर्ज करें। जारी आदेश का मजमून पढ़ने के बाद अवर सचिव को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद मामले में अवर सचिव ने राजधानी रायपुर के राखी थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
मूल स्थान में वापस भेजें
फर्जी आदेश जारी हुआ है उसमें ब्राह्मणों को टारगेट किया गया है, उन्हें पाखंडी और देशद्रोही बताया गया है। इसके साथ ही ओकहा गया कि भारत सरकार ने धारा 370 हटा दी है। जिसके बाद शांति है। इसलिए कान्यकुब्ज, सरयूपारिण और कश्मीरी जो अपने मूल स्थान से पलायन कर छत्तीसगढ़ में पनाह लिए हैं उन्हें उनके मूल स्थाना में वापस भेजा जाए। इसके साथ ही इस फर्जी आदेश में ब्राह्मणों को विदेशी डीएनए का बताया गया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये फर्जी आदेश 16 मार्च 2023 को जारी हुआ था।
मामला सामने आने के बाद अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने राखी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने अवर सचिव के नाम व पदनाम का उल्लेख कर फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर इंटरनेट मिडिया में वायरल कर मेरी और गृह विभाग की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए कहा है। मामले में पुलिस और साइबर सेल ने अपनी जांच शुरु कर दी है।