- 01/10/2022
अंतर्राज्यीय ठग गिरोह गिरफ्तार, देशभर में 2 दर्जन से ज्यादा लोगों से की करोड़ों की ठगी, ऐसे बनाते थे शिकार
पूजा पाठ, तंत्र-मंत्र के जरिए नगदी रकम और जेवरातों को दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अलग-अलग राज्यों में 2 दर्जन से ज्यादा लोगों से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी समेत करोड़ों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
एक ही परिवार से 75 लाख की ठगी
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजधानी रायपुर की रेखा साहू पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कुशालपुर में रहती है। वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर दर्शन के लिए गई थी। वहां उनकी मुलाकात आशुतोष सन्यासी और उसकी साथी आरती पटेल से हुई। आशुतोष सन्यासी ने आरती पटेल का परिचय हस्तरेखा विशेषज्ञ के तौर पर दिया। जिसके बाद उन लोगों ने एक दूसरे को अपना मोबाइल नंबर दिया और उनसे बातचीत करने लगे।
जून महीने में आरोपियों ने पीड़िता को उसके परिवार में भूत-प्रेत होने का डर दिखाने के साथ ही सोने-चांदी के जेवरातों और नगदी रकम को दोगुना करने का झांसा दिया। आरोपियों के झांसे में आकर पीड़िता और उसके परिवार के लोगों ने 67 तोला सोने के जेवरात तकरीबन 33 लाख 50 हजार और 42 लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए। 75 लाख से ज्यादा रुपयों की ठगी होने के बाद पीड़िता ने पुरानी बस्ती थाना में शिकायत दर्ज कराई।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को आरोपियों का लोकेरशन महाराष्ट्र के अकोला में मिला। जिसके बाद टीम के सदस्य अकोला के लिए रवाना हो गए। वहां उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर लेकर पहुंचे।
इन राज्यों में भी बनाया शिकार
पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने इसी तरह हिमांचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश सहित देश भर में घूम-घूम कर दो दर्जन से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया।
नाम बदल-बदल करते थे ठगी
गिरफ्तार किए गए आरोपी इतने शातिर हैं कि अपनी असली पहचान छिपाने के लिए उन्होंने अलग-अलग नाम से कई फर्जी आधार कार्ड बनवाया है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड में लिया है। जहां उनसे पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
- सुषमा प्रभाकर पाटिल पति प्रभाकर पाटिल उम्र 48 साल निवासी शिव शक्ति नगर थाना जामनेर जिला जलगांव महाराष्ट्र।
- अशोक नाथूलाल भोलावत उर्फ बाबा पिता नाथूलाल भोलावत उम्र 54 वर्ष निवासी 17/383 गुजरात हाऊसिंग बोर्ड बाॅम्बे मार्केट थाना वराछ रोड जिला सूरत गुजरात।