• 12/07/2024

सावधान: तेज रफ्तार गाड़ियों पर लगेगा ब्रेक, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है भारी!

सावधान: तेज रफ्तार गाड़ियों पर लगेगा ब्रेक, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है भारी!

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए और ट्रैफिक सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए इंटरसेप्टर वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। रायपुर शहर में भी भीड़ का तेजी से दबाव बढ़ता जा रहा है।ट्रैफिक को काबू में रखने और क्राइम को कंट्रोल करने के लिए शहर में इंटरसेप्टर वाहन अपनी ड्यूटी पर उतर गए हैं।

 

आपको बता दें कि आज से 15 जिलों में 15 इंटरसेप्टर भेजे जा रहे हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखा दी है।सरकार की कोशिश है कि सड़क हादसों में कमी लाए और क्राइम कंट्रोल भी किया जाए।चालान के दौरान कई बार लोगों से विवाद के मामले भी सामने आते हैं। वाहन में 360 डिग्री घूमने वाला कैमरा लगाया गया है। सभी पुलिस कर्मियों को वाहन में स्थापित अत्याधुनिक सुविधाओं का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया है।

 

इंटरसेप्टर वाहनों में 360 डिग्री में रोटेट होने वाले कैमरे लगे होंगे।जो भी ओव्हर स्पीड वाहन होंगे उनकी की ये तत्काल फोटो खीच लेगा। शराब पीकर वाहन चलाने वालों का ये चालान काटेगा।इसके साथ ही गाड़ी में ब्रेथ एननालाइजर की सुविधा और सर्विलांस कैमरे से भी ये गाड़ी लैस होगी।