- 03/10/2024
कबाड़ में मिली पुस्तकों पर शिक्षा विभाग का एक्शन; छत्तीसगढ़ के दूसरे नंबर की IAS रेणु पिल्लै करेंगी पुस्तक निगम के घोटाले की जांच
राजधानी रायपुर में किताबें कबाड़ में मिलने के मामले में IAS रेणु पिल्लै को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने सीनियर IAS रेणु पिल्लै को आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि बीते दिनों सिलयारी के एक पेपर मिल के कबाड़ में वर्तमान सत्र 2024-25 की किताबें पाई गई थी। इसके बाद हड़कंप मच गया।
चूकि इस समय स्कूल शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री के पास है, लिहाजा सिस्टम हरकत में आया और जांच प्रारंभ कर दी गई। आपको बता दें कि ये मामले कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने उजागर किया था। पाठ्य पुस्तक निगम के जिस महाप्रबंधक प्रेमप्रकाश मिश्रा को जांच कमेटी में रखा गया था, सरकार ने उसे प्रारंभिक तौर पर जिम्मेदार मानते हुए बाद में सस्पेंड कर दिया।
सरकार ने वास्तविकता को समझते हुए और बडी कमेटी बनाते हुए छत्तीसगढ़ की दूसरी सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी रेणु पिल्ले को जांच की कमान सौंप दी। रेणु पिल्ले से सरकार ने सात बिंदुओं में जवाब मांगा है। उसमें प्रमुख यह है कि इस गड़बड़ी के लिए कौन अधिकारी, कर्मचारी जिम्मेदार हैं। उनसे 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।