• 03/07/2024

Breaking: IPS अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता बने DG, आदेश जारी

Breaking: IPS अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता बने DG, आदेश जारी

राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के दो अफसरों अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) से पदोन्नत करते हुए पुलिस महानिदेशक (DG) बना दिया है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। अरुण देव गौतम 1992 बैच के और हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं।

डीपीसी से हरी झंडी मिलने के बाद सरकार ने दोनों अफसरों का प्रमोशन ऑर्डर जारी किया है। वहीं डीजी की रेस में 1994 बैच के अफसर पवन देव का भी नाम शामिल था लेकिन विभागीय जांच की वजह से उनको पदोन्नति नहीं मिल सकी है। डीपीसी ने उनका पद सुरक्षित रखा है। विभागीय जांच खत्म होने के बाद उन्हें बगैर डीपीसी के पदोन्नति मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: प्रेमिका का खतरनाक इंतकाम: शादी से किया इंकार तो प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटकर टॉयलेट में किया फ्लश