• 19/04/2024

इजराइल ने शुरू की बदले की कार्रवाई! ईरान के कई शहर में धमाकों की आवाज

इजराइल ने शुरू की बदले की कार्रवाई! ईरान के कई शहर में धमाकों की आवाज

Follow us on Google News

इजराइल ने ईरान पर बड़ा हमला किया है।ईरान के शहर इस्फहान में धमाकों की आवाज सुनाई दी है और ईरान ने अपने वायु क्षेत्र में सभी फ्लाइट के आने जाने पर रोक लगा दी है।

अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि इजराइल ने ईरान के टारगेट को हिट किया है जबकि ईरान का कहना है उसने किसी इजराइली मिसाइलों को अपनी तरफ नहीं आने दिया। अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से खबर है अभी तक के हालात बता रहे हैं कि इजराइल ने एक छोटा सा टेस्ट लिया है कि ईरान कितना सीरियस है।

इजराइल ने तीन ड्रोन से इस्फहान पर किया हमला

ईरान शुरुआत से ही कह रहा है कि अगर इजराइल ने छुआ भी तो हम हमला करेंगे।इजराइल ने तीन ड्रोन से इस्फहान पर हमला किया और अब इजराइल ईरान के रिएक्शन के इंतजार में है।

माना जा रहा है कि यह इजराइल की स्ट्रैटेजी हो सकती है। ईरान अगर जवाबी कार्रवाई करता है तो इजराइल और अमेरिका को फिर ईरान पर अटैक का मौका मिलेगा।इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान पर मिसाइल से हमला किया है।

इजरायल के इस पलटवार का मतलब है कि पश्चिमी एशिया में कई महीनों से छिड़ा तनाव व्यापक रूप ले सकता है, जिस कारण दुनिया निवेशक सहमे हुए हैं। साथ ही ग्‍लोबल मार्केट से लेकर भारतीय बाजार में भी इसका बड़ा असर देखने को मिल सकता हैईरान और इजरायल के बीच तनाव अपने चरम पर है। ईरान के 300 मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद इजरायल की सेना ने भी पलटवार करते हुए ईरान, सीरिया और इराक में जोरदार मिसाइल हमला बोला है।

अमेरिका के अधिकारियों ने इजरायल के ईरान के अंदर भीषण हमले की पुष्टि की है। सीएनएन ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि इजरायल ने ईरान के अंदर एक ठिकाने पर जोरदार हमला किया है। उन्‍होंने कहा कि इजरायल ने किसी भी परमाणु ठिकाने को निशाना नहीं बनाया है। इस हमले के बाद ईरान ने अपने एयर डिफेंस सिस्‍टम को एक्टिव कर दिया।