• 17/03/2024

मणिपुर से शुरू हुई यात्रा मुंबई में खत्म, राहुल बोले- मोदी से नहीं एक शक्ति से लड़ रहे, जानिए क्या खोया, क्या पाया?

मणिपुर से शुरू हुई यात्रा मुंबई में खत्म, राहुल बोले- मोदी से नहीं एक शक्ति से लड़ रहे, जानिए क्या खोया, क्या पाया?

Follow us on Google News

मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मुंबई में समापन हुआ. आखिरी दिन मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली हुई. इस दौरान इंडिया गठबंधन के तमाम नेता एक साथ मंच पर आए. इसमें एनसीपी नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, आप नेता सौरभ भारद्वाज, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेता मौजूद रहे.

यात्रा का समापन संविधान की प्रस्तावना पढ़कर किया गया. इस दौरान राहुल गांधी एक वाकया शेयर करते हुए बोले, किसी ने कहा कि राजा की आत्मा EVM, CBI, ED, इनकम टैक्स में है. इसी राज्य के एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ते हैं और मेरी मां से रोकर कहते हैं कि मुझे शर्म आ रही है कि इस शक्ति से लड़ने की हिम्मत नहीं है. मैं जेल नहीं जाना चाहता. ऐसे हजारों लोग डराए गए हैं. शिवसेना, NCP-SCP के लोग यूं ही चले गए? वे सब डरकर बीजेपी में गए हैं.

ये भी पढ़ें: महादेव एप केस में मुश्किल में भूपेश बघेल, बोले- ये राजनीतिक FIR..मेरा नाम जबरन डाला गया

राहुल गांधी ने कहा, देश का कम्युनिकेशन सिस्टम, मीडिया या सोशल मीडिया, देश के हाथ में नहीं है. जनता के मुद्दे बेरोजगारी, हिंसा, नफरत, महंगाई, किसानों, अग्निवीर के मुद्दे आपको मीडिया में नहीं दिखेंगे. काफी डिस्कशन होता है कि हम बीजेपी से लड़ रहे हैं. लोग सोचते हैं कि हम एक राजनीतिक दल के खिलाफ लड़ रहे हैं. हम न बीजेपी और न ही एक व्यक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं. एक व्यक्ति को चेहरा बनाकर ऊपर कर रखा है. हिंदू धर्म में एक शब्द शक्ति होता है. हम शक्ति से लड़ रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा- देश के युवा बेरोजगार हैं. सरकार उन्हें काम नहीं दे पा रही है. इस रैली में अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए. इस बाबत उन्होंने एक पत्र लिखते हुए कहा कि चुनाव और नामांकन की तैयारियों की वजह से इस रैली में शामिल नहीं हो सके.

इन राज्यों से निकली ‘न्याय यात्रा’

  1. मणिपुर
  2. नागालैंड
  3. असम
  4. मेघालय
  5. प. बंगाल
  6. बिहार
  7. झारखंड
  8. ओडिशा
  9. छत्तीसगढ़
  10. उत्तरप्रदेश
  11. मध्यप्रदेश
  12. राजस्थान
  13. गुजरात
  14. महाराष्ट्र

क्या खोया, क्या पाया?

  • राहुल गांधी ने चुनाव के लिए नैरेटिव सेट किया
  • सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चार्ज किया
  • पूर्व और पश्चिम के राज्यों में माहौल बनाया
  • जातिगण जनगणना को लेकर सरकार को घेरा
  • I.N.D.I.A के नेताओं के बीच समन्वय बनाया
  • यात्रा के दौरान विपक्ष में सीट बंटवारा हुआ
  • यात्रा के दौरान ‘हाथ’ में आई दरार
  • कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी
  • बड़े-बड़े नेताओं ने पार्टी को अलविदा कहा