- 14/08/2024
स्वतंत्रता दिवस के पहले बड़ी मुठभेड़, सेना का कैप्टन शहीद, 4 आतंकी ढेर

स्वतंत्रता दिवस के पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वहीं सेना का एक अफसर शहीद हो गया है। सुरक्ष बल के जवानों ने मौके से एम4 राइफल, गोला-बारूद और तीन बैग भी बरामद किया है। इलाके में सेना की सर्चिंग जारी है।
जानकारी के मुताबिक डोडा के अस्सर इलाके में खून के धब्बे मिले थे, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने हमला बोल दिया। मुठभेड़ के दौरान 48 राष्ट्रीय राइफल के कैप्टन दीपक घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।