• 29/08/2024

जम्मू में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी हुए ढेर, घुसपैठियों की कोशिश हुई नाकाम

जम्मू में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी हुए ढेर, घुसपैठियों की कोशिश हुई नाकाम

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई। वहीं, सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। कुपवाड़ा जिले में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके पास सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों की आतंकियों के साथ गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

 

कुपवाड़ा में एलओसी पर दो जगह घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम किया। अब दोनों ही लोकेशन पर घुसपैठियों की तलाश चल रही है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश की वजह से सर्च ऑपरेशन मुश्किल होता जा रहा है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। सेना को आतंकियों से मुठभेड़ के बाद चीन में बने 6 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। फिलहाल इन्हें अपने कब्जे में ले लिया गया है।